मोबाइल झपट मार को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

0 317

करतारपुर 13 जुलाई (जसवंत वर्मा) :  बीती रात करतारपुर दयालपुर जीटी रोड पर दो मोटरसाइकिल सवार मोबाइल झपट मारो को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। प्रताप जानकारी अनुसार गांव दयालपुर जीटी रोड पर दो मोटरसाइकिल सवारो ने एक राहगीर का मोबाइल फोन झपटकर भागने की कोशिश की तो लोगों ने उनका पीछा कर उन्हें काफी दूर से काबू किया जिसमें दो भागने में सफल रहे सिर्फ एक काबू में आया छीतर परेड के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए मोबाइल झपटमार गांव बिशपुर आरईया के बताए जाते हैं। यदि पुलिस इन झपटमारो से सख़्ती से पूछताछ करें तो इन से छीना झपटी कई मामले सुलझ सकते हैं।

Leave A Reply