करतारपुर 13 सितंबर (जसवंत वर्मा) करतारपुर शहर कांग्रेस पार्टी का प्रधान बनने के बाद गोपाल सूद ने कहा है कि जितने भी पुराने व नए कांग्रेस कार्यकर्ता हैं उन सब को साथ लेकर चला जाएगा। उन्होंने कहा कि रिटायर्ड एस एस पी राजेंद्र सिंह की अगवाई में करतारपुर के हर एक वार्ड में मीटिंग रखी जाएगी तथा सभी को साथ लेकर सभी की सलाह से वार्ड वाइज प्रधान एवं अन्य पदाधिकारी चुने जाएंगे। जो कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि अभियान चलाकर युवाओं को साथ जोड़ा जाएगा। गोपाल सूद ने कहा कि पार्टी बरकरो के साथ वह हमेशा खड़े हैं। उन्होंने कहा कि आम पब्लिक इस मौजूदा सरकार से बहुत दुखी है। वह अगली सरकार कांग्रेस की देखना चाहती है।