18 अगस्त दिन रविवार शिव सेना पंजाब की तरफ से जागो कार्यक्रम सजानपुर में।
हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार और हिन्दुओ के देवी देवताओ का हो रहा अपमान इसके मध्यनजर शिव सेना पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव गनौली की अगवाही में पिछले समय में जागो हिन्दू जागो के मध्यनजर पंजाब के अलग अलग शहरो में हिन्दू एक मंच पर एकत्रित हुए और हिन्दुओ को अपने हको के लिए जागरूक करवाया गया इसी लड़ी को आगे बढ़ाते हुए अगली जागो हिन्दू जागो मीटिंग 18 अगस्त दिन रविवार को सजानपुर पठानकोट में हो रही है। शिव पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव गनौली और राष्ट्रीय चेयरमैन श्री टंडन लुधियाना की सभी हिन्दुओ को अपील है कि इस मीटिंग में सभी को आना चाहिए और अपने हको के बारे में जागरूक होना चाइये। पत्रकारों से बात करते हुए डॉ जसविंदर नवाशहर मुख्य बुलारा शिव सेना पंजाब जो कि नवाशहर जिला के जिलाध्यक्ष है ने बताया कि जागो हिन्दू जागो का मुख्य महत्व सरकार तक हिन्दुओ की आवाज पहुंचना है।