करतारपुर 12 मई (जसवंत वर्मा) : करतारपुर अकाली दल को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब वरिष्ठ अकाली नेता विपन थापर अपने दर्जनों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. । स्थानीय मंडी मुहला में एक कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री बलकार सिंह ने विपन थापर और उनके साथियों को पार्टी चिन्ह वाली पटका पहनाकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मंत्री बलकार सिंह ने कहा कि पार्टी में शामिल होने वाले सभी साथियों को उचित सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राज कुमार अरोड़ा, कौसलर शाम सुंदर, भरत शर्मा हेमू, अशोक बिट्टू, विजय ठाकुर, संतोख सिंह नंदरा, काली चरण, बबली, जोतां आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।
