जिला नवांशहर की तहसील बलाचौर के वसनीक वनेश रतनी (24) की इटली के सड़क़ हादसे में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक वनेश रतनी के परिवारक सदस्यो ने बताया कि वनेश रतनी अपने परिवार के साथ लगभग दस साल से इटली में रह रहा था। बीती दिनी उसकी सडक़ हादसे में मौत होने का समाचार प्राप्त हुआ है। उस की मौत की खबर सुनने के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई। उन्होने के मुताबिक वनेश रतनी को स्पोट्स में काफी रुची थी और फुटबाल का अच्छा खिलाडी था।
Comments are closed.