चोरों ने चाय बेचने वाली दुकान पर धावा बोल सिलेंडर,अन्य सामान व नगदी चुराई

829

करतारपुर, 20 मई (जसवंत वर्मा) सूचना मिली है कि चोरों ने सुबह करीब साढ़े चार बजे विशक्रम मार्केट करतारपुर में एक चाय की दुकान का ताला तोड़ दिया। रात को जब चोर ताला तोड़ रहे थे तो आवाज सुनकर पड़ोसी ने दुकान मालिक करमजीत सिंह को फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान का ताला तोड़ा जा रहा है। सूचना मिलते ही दुकान मालिक दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और चोर चोरी कर फरार हो गए थे। जब वह अपना सामान ढूंढने लगा तो एक भारत गैस सिलेंडर चोर उठा ले गए तथा एक भरा हुआ गैस सिलेंडर खेत में एक दुकान के सामने फेंक गए। तथा दो पेटी कोल्ड ड्रिंक्स व 2500 रुपये चोरी कर ले गए। इस चोरी की घटना की सूचना करतारपुर पुलिस को दे दी गई है।तथा दुकानदार ने करतारपुर पुलिस से चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का अनुरोध किया।

Comments are closed.