करतारपुर 25 अगस्त (जसवंत वर्मा) : आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में करतारपुर में निकाली गई शोभायात्रा का भव्य स्वागत नीलकंठ युवा ब्रिगेड करतारपुर की ओर से फूलों की वर्षा कर के और सभी भक्तजनों के लिए ठडीं कूल्फी का लंगर लगा कर किया।,साथ में श्री लड्डू गोपाल जी को माखन मिश्री का भोग लगाया।इस अवसर पर राजू अरोड़ा, बिट्टू सनोत्रा, विजय सक्सैना, नाथी सनोत्रा , राजू मल्होत्रा ,अरुण,अजय सक्सैना, पंकज, नीरज,रुपिंदर, तरुण आनन्द, पारस धीमान, नितिन,तरुण सभरवाल, अंचल, पवन,अमन ,विनायक, रिशु सनोत्रा,कृष्णा, गौरव आन्नद आदि मौजूद थे।