शिवसेना सिख विंग के हरकीरत सिंह खुराना और जोगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बंब से हमला करने के मामले को हल कर लिया
शिवसेना सिख विंग के हरकीरत सिंह खुराना और जोगेश बख्शी के घर पर पेट्रोल बंब से हमला करने के मामले को हल कर लिया है। आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ये हमला करवाया था।
लुधियाना कमिश्नररेट पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस की संयुक्त टीमों ने मिलकर चार आरोपियों को काबू किया है।जबकि एक आरोपी अभी फरार है। पकड़े गए आरोपी रविंदरपाल सिंह, जसविंदर सिंह, अनिल और मनीष है। जबकि फरार आरोपी लवप्रीत सिंह है। सभी आरोपी नवा शहर के रहने वाले है आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक और 2 मोबाइल बरामद हुए है। इस मामले की जानकारी खुर्द पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने एक्स पर शेयर की है।
