करतारपुर 12 अगस्त (जसवंत वर्मा) : सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल करतारपुर में प्रिंसिपल वानी जैन की अध्यक्षता में तीज का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस समागम की मुख्य अतिथि पार्षद अमरजीत कौर थी उन्होंने रिबन काटकर समारोह की शुरुआत की।इस अवसर पर अध्यापकों द्वारा झूला झुलाया गया। इसके अलावा रिंग सर्कल, तंबोला गिद्दा,भंगड़ा इत्यादि पेश किया गया। अंत में सभी को खीर में माल पुरै खिलाकर मुंह मीठा कराया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल वानी जैन, अध्यापकों में किरण, अमन संधू, अंजलि,सोनू, वंदना, मोनिका परमजीत कौर, परमिंदर कौर, अंजना,सुरेश, ओंकार कौर,सतेंद्र, मनप्रीत तथा विद्यार्थी इत्यादि उपस्थित थे।