मैट्रिक परीक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

468

करतारपुर: 19 मई:(जसवंत वर्मा ): संत बाबा ओंकार नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काला बाहियां (जालंधर) में आज आयोजित एक समारोह के दौरान, संत बाबा ओंकार नाथ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, काला बाहियां (जालंधर) के छात्र जिन्होंने दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, दृष्टि (90.2%), मानसी (88.3%), हरमनप्रीत (83.4%), दीपांशु (83%), प्रभजोत (82.2%), और जान्हवी (80%) को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र, नकद पुरस्कार व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन श्री सतनाम सिंह, अध्यक्ष श्री चरणा राम तथा स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों तथा स्कूल स्टाफ को बधाई दी। इस मौके पर चेयरमैन सतनाम सिंह, प्रधान चरणा राम, जरनैल सिंह, गेंदी राम, जागीर सिंह, गरदावर सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर अमरीक सिंह, प्रिंसिपल कुलविंदर कौर, मैडम नीलम, सुमन, वीना कुमारी, प्रभजोत कौर, अवरिंदर कौर, मैडम नीरू, नितिका कमल, कंवलजीत कौर, सविता और विद्यार्थियों के अभिभावक मौजूद थे।

Comments are closed.