नगर कौंसिल कार्यालय करतारपुर में पौधे लगाने की शुरुआत की

0 199

करतारपुर 5 मई (जसवंत वर्मा) :  पढ़ रही भीषण गर्मी वह पर्यावरण की स्वच्छता हेतु नगर कौंसिल करतारपुर ने करतारपुर शहर अथवा आसपास के इलाकों में पौधे लगाने का निर्णय लिया है। पौधे लगाने की शुरुआत आज नगर कौंसिल कार्यालय में पौधा लगाकर कार्यकारी अधिकारी देस राज ने शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस बार दर्जनों पौधे शहर के अंदर वह आसपास के इलाकों में लगाए जाएंगे। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी देस राज, एस ओ राजेश रेनी, रमन,जितेंद्र,विशाल, लखविंदर सिंह,जससी, सुधीर, पवन, अरोहित खोसला इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply