करतारपुर 14 नवंबर (जसवंत वर्मा) : संत बाबा निधन सिंह जी पब्लिक स्कूल करतारपुर में आज बाल दिवस पर प्रिंसिपल कमवलजीत कौर की अगवाई मे सपोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने रस,खो खो,लंबी कूद, थ्री लैग रेस, मेंढक रेस,इत्यादि गेम करवाई गई.। इस अवसर पर मनराज,फतेह, मनजोत सिंह, सुखमण सिंह, जैसमीन, रौनक एमरीन,उदय कुमार, युवराज, गुरनूर, गुरशरण सिंह,सैफ अली, सिमरनजीत सिंह, शायना,इत्यादि बच्चों ने पुरस्कार जीते। इस अवसर पर स्कूल की चेयरपर्सन सुरेंद्र कौर,डॉ चरण सिंह, डॉ प्यार सिंह, मनदीप कौर,सतनाम सिंह, पलविंदर कौर,प्रिंसिपल कवलजीत कौर, अध्यापकों में सूरज, आनंदी देवांशु, पूजा यशपाल, अमना रानी,जसदीप कौर, प्रभा, नेहा, तथा विद्यार्थी उपस्थित थे।
Comments are closed.