श्री रामलीला कमेटी ने करतारपुर का नाम रोशन करने वाले बैडमिंटन खिलाड़ियों एवं कोच को किया सम्मानित

0 379

करतारपुर 10 अक्टूबर( जसवंत वर्मा ) श्री रामलीला कमेटी करतारपुर द्वारा डी ए वी प्राइमरी स्कूल करतारपुर मे रामचरितमानस श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। गत रात्रि करतारपुर शहर की खिलाड़ी समृद्धि भारद्वाज तथा समर्थ भारद्वाज एवं उनके कोच लव कुमार को श्री रामलीला कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। वरणीय है के समृद्धि भारद्वाज ने बैडमिंटन गेम मे कोच लव कुमार की योग अगुवाई में नेशनल गेम गोवा में ब्रोंज पदक जीता, सीनियर नेशनल गेम गुवाहाटी में सिल्वर मेडल जीता, स्कूल नेशनल विजयवाड़ा में गोल्ड मेडल, सिलेक्टेड फार वर्ल्ड स्कूल गेम, सिल्वर मेडल इन नॉर्थ जोन चैंपियनशिप इन चंडीगढ़, सीनियर स्टेट चैंपियन, विनर इन जूनियर स्टेट चैंपियन। इतने मेडल जीतकर इन्होंने अपने माता-पिता तथा शहर का नाम रोशन किया।श्री रामलीला कमेटी के प्रदीप अग्रवाल, अमृत शर्मा, सुधीर वालिया,स्वीटी शर्मा, विनोद कुंद्रा,केवल वर्मा, प्रवीण धीमान, बचन सिंह, इत्यादि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.। इस अवसर पर साहिल भारद्वाज,किट्टू वालिया,हनी भारद्वाज, रुबल वालिया, निक्का भूलर, दविंदर सिंह,इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply