शिव सेना पंजाब जिला रोपड़ की मीटिंग जिला चेयरमैन रोपड़ सचिन घनौली की अगुवाई मे रोपड़ सिटी मे हुए ओर आज रोपड़ सिटी नजदीक कल्यान सिनेमा मे शिव सेना पंजाब का कार्यालय खोला गया ओर जिसकी ओपनिंग शिव सेना मुखी संजीव घनौली जी ने विशेष तोर पर आके की ओर आज शिव सेना पंजाब के काम को देखते हुए अरुण कुमार सैंकड़ो युवकों के साथ शिव सेना पंजाब मे शामिल हुए ओर इन सभी को संजीव घनौली जी द्वारा सिरोपा डाल कर पार्टी मे स्वागत किया ओर अरुण कुमार को आज शिव सेना पंजाब के रोपड़ कार्यालय का इंचार्ज लगाया गया. जो आज से लोगो की सेवा के लिए अर्पित है
