करतारपुर 8 अक्टूबर(जसवंत वर्मा) : ग्लोबल स्कूल लीडर कंसोरटीयम (जी एस एल सी) ने हयात रेजिडेंसी चंडीगढ़ में सहयोगात्मक उत्कृष्ट पुरस्कार 2024 का पुरस्कार का आयोजन किया।इस प्रोग्राम में डिबेट पैनल डिस्क्शन, वर्कशॉप जैसी गतिविधियों करवाई गई। इस पुरस्कार वितरण समारोह में संत बाबा निधन सिंह जी पब्लिक स्कूल करतारपुर की प्रिंसिपल कवलजीत कौर को उनकी शानदार सेवाओं के लिए तथा शिक्षा क्षेत्र में सहयोग के लिए अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल कवलजीत कौर ने अपने लगातार यतनो से स्कूल को विद्या क्षेत्र में नई बुलंदियों पर पहुंचाया है।