एक पेड़ मां के नाम मुहिम तहत पौधे लगाए

0 134

करतारपुर 19 सितंबर (जसवंत वर्मा) एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत आज नगर काउंसिल करतारपुर की ओर से बौली मोहल्ला पार्क में पोधे लगाए जिसमें नगर काउंसिल करतारपुर के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट मेडम मनजिंदर कौर, पार्षद अमरजीत कौर आम आदमी पार्टी के नेता
के अलावा सफाई सुपरवाइजर अरोहित खोसला,सी.एफ रमनदीप कौर, मोटीवेटर पवन कुमार, क्लर्क जसकीरत कौर जस्सी, क्लर्क योगेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply