बाइक सवार को 200 मीटर घसीट ले गई रुबिकॉन गाड़ी, 3 दिन पहले हुई बेटी के पास जा रहा था मृतक

33

खन्ना के समराला रोड पर रोड एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया। यह हादसा शनिवार की रात हुआ। तेज रफ्तार रुबिकॉन गाड़ी ने बाइक सवार की जान ले ली। गाड़ी व्यक्ति को बाइक समेत करीब 200 मीटर तक घसीट ले गई। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान गुरप्रीत सिंह जग्गी (30) निवासी बगली कलां के तौर पर हुई। हादसे की सीसीटीवी भी सामने आई है।

3 दिन पहले हुई थी बेटी

जानकारी के अनुसार गुरप्रीत सिंह राजमिस्त्री का काम करता था। उसके पास दो साल की बेटी थी और अभी तीन दिन पहले ही दूसरी बेटी ने जन्म लिया था। गुरप्रीत की पत्नी सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल थी। गत रात्रि वह काम से वापस बाइक पर सिविल अस्पताल अपनी पत्नी और बेटी के पास जा रहा था। गांव सलौदी के पेट्रोल पंप के पास खन्ना से समराला की तरफ जा रही तेज रफ्तार रूबीकॉन गाड़ी ने टक्कर मार दी। मृतक के भाई लाडी सिंह ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार 100 से 150 थी। ओवरटेक करते समय गाड़ी पहले ट्रक में लगी और फिर उसके भाई को बाइक समेत घसीट ले गई। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए थे।

Comments are closed.