करतारपुर 10 फरवरी (जसवंत वर्मा ) श्री गुरु रविदास जी महाराज का 648वा पवित्र प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से श्री गुरु रविदास धर्मशाला बोली वाला मोहल्ला करतारपुर में मनाया जाएगा। इस संबंध में विशंभर नाथ,प्रदीप कुमार, सर्वजीत बावा ने बताया 11 फरवरी दोपहर 1:00 बजे शोभायात्रा निकाली जाएगी। 12 फरवरी को भाई गुरप्रीत सिंह, भाई अर्शदीप सिंह, आनंदपुर साहिब वाले, भाई चरणजीत सिंह हजूरी रागी नौवीं पातशाही गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब,जालंधर, भाई बिक्रमजीत सिंह हजूरी रागी गुरुद्वारा गंगसर साहिब करतारपुर गुरु महिमा का गुणगान करेंगे।गुरु का लंगर अटूट बरताया जाएगा।
Comments are closed.