प्रगति मैदान का नाम अब हुआ ‘भारत मंडपम’, इंदिरा गांधी का दिया हुआ नाम बदला

0 93

राजधानी की पहचान प्रगति मैदान अब भारत मंडपम के नाम से जाना जाएगा। आइटीपीओ ने समूचे परिसर का ही नाम भारत मंडपम कर दिया है।अब तक जिसे भारत मंडपम कहा जा रहा था और जहां जी-20 शिखर सम्मेलन हुआ था, उसका नाम अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन केंद्र होगा। इस बदलाव के तहत आइटीपीओ की वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि प्रवेश द्वारों पर भी भारत मंडपम लिखा जाना शुरू हो गया है।

Leave A Reply