बस और ट्रैक्टर की हुई टक्कर में एक की मौत और कई हुए जख्मी

21

आज मानसा के हलका सरदूलगढ़ पढ़ रही धुंध के कारण एक बस और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बस बेकाबू होकर पेड़ में जा लगी जिससे सवारी में से एक की मौत हो गई और वहीं कई सवारियां जख्मी भी हो गई जानकारी देते हुए बस ड्राइवर और ट्रैक्टर ड्राइवर ने बताया कि यह सब कुछ पढ़ रही धुंध के कारण हुआ है जिसके कारण रोड पर चल रहे ट्रैक्टर का बस ड्राइवर को नहीं पता चला और जैसे ही बस बेकाबू हुई तो वह एक पेड़ में जा लगी । सभी को इलाज के लिए सरदूलगढ़ के सिविल अस्पताल में ले जाया गया जहां पर एक सवारी को ज्यादा गंभीर छोटे आने के कारण रेफर कर दिया गया और बाकी सवारी का इलाज चल रहा है ।

Comments are closed.