नगर कौंसिल करतारपुर के पार्षद मनजिंदर कौर सीनियर वाइस प्रधान श्याम सुंदर वाइस प्रधान बने

0 509

करतारपुर 16 सितंबर (जसवंत वर्मा) नगर कौंसिल करतारपुर की एक मीटिंग हुई जिसमें एसडीएम बलवीर राज सिंह, इ ओ रणवीर सिंह बडेच, के अलावा निकाय मंत्री बलकार सिंह एवं उनकी पत्नी हरप्रीत कौर शामिल हुए। मीटिंग में सर्वप्रथम समिति से पार्षद मनजिंदर कौर को सीनियर वाइस प्रधान तथा पार्षद श्यामसुंदर पाल को वाइस प्रधान चुना गया। इस अवसर पर पार्षद मनजिंदर कौर तथा श्यामसुंदर पाल ने मंत्री बलकार सिंह का धन्यवाद किया तथा कहा दी हुई जिम्मेवारी पूरी जिम्मेवारी से निभाएंगे। इस अवसर पर पार्षद सुरेंद्र पाल को छोड़कर बाकी सभी 14 पार्षद उपस्थित थे.।

Leave A Reply