क्रेन से उठवाई गऊ माता की लाश , मोहल्ला निवासियों का भड़का गुस्सा

0 49

प्लाट में चल रहा था कंस्ट्रक्शन का काम , गऊ माता पानी पीने आती थी , तो प्लाट मालिक ने लाठिया मारकर गऊ माता की हत्या करदी ,

मोहल्ला निवासी की औरत गऊ माता की हत्या पर भड़की , मैं परचून की दुकान से गऊ माता के लिए गुड खरीद रही थी तभी उस बेरहम शख्स ने गऊ माता पर लाठिया मारी और उसको मार दिया ,

मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गए , गऊ माता की लाश को पोस्ट मांटम के लिए भेज दिया , पुलिस इस मामले की जांच करकर दोषी खिलाफ बनती कारवाई शुरू करेगी

Leave A Reply