शिव मंदिर कमेटी की ओर से मास्टर अमरीक सिंह सम्मानित

0 654

करतारपुर 6 अगस्त (जसवंत वर्मा) : सावन मास के उपलक्ष्य मे शिव मंदिर कमेटी बाजार पांदीयां में संकीर्तन का अजोजन किया गया और समाज सेवक म.अमरीक सिंह क़ो उनकी सेवा मुक्ति पर समानित किया गया। इस अवसर पर ,प्रधान दीपक कुमार दीपा, सोढ़ी लहर, कार्तिक लहर,दीपक शर्मा,,अशनी,राजु,अंकुर वालिया ,मोहित शर्मा,रोहित,डेविड इत्यादि मौजूद थे।

Leave A Reply