श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व पर लंगर लगाया

0 609

करतारपुर 27 अगस्त (जसवंत वर्मा) :  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में शिव मंदिर कमेटी बाजार पांदीया करतारपुर की ओर से भगत नसीबू चौक में चने चावल का लंगर लगाया गया। श्रद्धालुओं को बड़ी श्रद्धा से चने चावल खिलाएं गए। इस अवसर पर प्रधान दीपक कुमार दीपा, चेयरमेन सुखदायल लहर, सोढ़ी लहर,कार्तिक लहर, सुनील कुमार, लाडी, मोहित शर्मा, विपिन शर्मा, मोहित,सूरज,जनक राज इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply