श्री अमरनाथ यात्रियों के लिए लंगर सामग्री 15 जून को भेजी जाएगी– बचन सिंह

486

करतारपुर 20मई (जसवंत वर्मा ) हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री अमरनाथ यात्रा मे शामिल होने वाले यात्रियों के लिए लंगर सामग्री 15 जून दिन रविवार को श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति रजिस्टर्ड करतारपुर की ओर से सभी सामाजिक,धार्मिक, राजनीतिक,तथा करतारपुर निवासियों के सहयोग से भेजी जाएगी। इस संबंध में श्री अमरनाथ बर्फानी सेवा समिति के संस्थापक बचन सिंह ने जानकारी देते बताया यह लंगर का सारा राशन 15 जून को गौशाला मंदिर करतारपुर से रवाना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई दानी सज्जन लंगर में सहयोग करना चाहता है तो नीचे दिए नंबरों पर संपर्क कर सकता है। 9872695223,9779948238

Comments are closed.