श्री रामलीला मंचन मे आठवीं नाइट मे लक्ष्मण मूर्छा दिखाया गया

0 512

करतारपुर 11अक्टूबर( जसवंत वर्मा ) श्री रामलीला कमेटी करतारपुर द्वारा डी ए वी प्राइमरी स्कूल में, तथा श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब किला कोठी चौक मे श्री रामचरितमानस श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है।आठवीं नाइट में लक्ष्मण मूर्छा के दृश्य पेश किए गए । आज के मुख्य अतिथि कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह रिटायर्ड एस एस पी, पार्षद बालमुकुंद बाली, कनडा, परिवार,प्रेस क्लब करतारपुर, नीलकंठ युवा ब्रिगेड, अनीश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, बलराम गुप्ता,मुनीश ओहरी , नरेश शसूरी काला,दिनेश अग्रवाल, नयन छाबड़ा,सुनील मेहरा, प्रिंस अरोड़ा,नवराज भारद्वाज, डिंपल भनोट, ज्योति कुमार, विमल जैन,राजन शर्मा, चरणजीत सिंह पुरेवाल, थे। नाइट शुरू करने से पहले आरती की गई.। उपरांत रावण द्वारा माता सीता के हरण के दृश्य पेश किए गए। जिसमें इंद्रजीत वह लक्ष्मण के बीच में युद्ध के सीन दिखाए गए।श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सरपरस्त नरेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, प्रधान सुधीर वालिया, अमृत शर्मा, प्रवीण धीमान, धर्मपाल बावा, सुमेश सोंधी,मनजीत सिंह, वरिंदर शर्मा बिल्ला, बालवीर सोंधी, स्वीटी शर्मा, बचन सिंह, विनोद कुंद्रा, केवल वर्मा , कुलदीप सिंह, अमरीक सिंह,जश्न गिल,साहिल वर्मा सोमनाथ बावा, जॉन कुमार,हैप्पी कपूर,इत्यादि ने आए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.। इस अवसर , गोपाल सूद, रेनू सेठ, हरबंस कौर, अरविंद टांडा, हां जी मनीष अग्रवाल,रमेश रानी, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply