करतारपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी 24 घंटे में सुलझाई, पत्नी व बेटा ही निकले कातिल

2,486

करतारपुर 24 मई ( जसवंत वर्मा) गत दिवस करतारपुर पुलिस को बड़ा पिंड गांव के पास मक्की के खेतों में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। जिसको करतारपुर पुलिस ने कई गांव से श्रद्धा करवाने पर पता चला कि यह व्यक्ति जसवीर सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी गांव बोपाराय थाना भूलथ जिला कपूरथला के तौर पर हुई थी। करतारपुर पुलिस ने 24 घंटे में ही इस व्यक्ति को कत्ल करने वाली पत्नी व बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में डीएसपी करतारपुर विजय कुवर पाल, तथा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह ने बताया मारने की वजह रंजिश इनका घरेलू झगड़ा रहता था.। 23 मई को इनका फिर तकरार हुआ जिसमें उसकी पत्नी नक्षत्र कौर, पुत्र गुरविंदर सिंह ने हम सलाह होकर जसवीर सिंह को तेज धार हथियार से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। इन दोनों ने लाश के मुंह पर लिफाफा बांधकर, बोरी में डालकर गाड़ी में लात कर जडे सराय रोड बड़ा पिंड निकट मकई के खेतों में फेंक दिया। करतारपुर पुलिस ने मृतक जसवीर कौर की माता सेवा कौर के बयानों पर पर्चा दर्ज कर दोनों मां बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.