प्राचीन शिव मंदिर में जोगिंदर जी एंड पार्टी ने श्री दुर्गा स्तुति का पाठ कर माहौल भक्ति में किया

0 299

करतारपुर, 7 अक्टूबर( जसवंत वर्मा ) महामाई के पांचवे नवरात्र पर प्राचीन शिव मंदिर मोहल्ला सेखड़िया करतारपुर में प्राचीन शिव शंकर धर्मशाला कमेटी द्वारा प्रधान दीपक कुमार की देखरेख श्री दुर्गा स्तुति के पाठ का आयोजन किया गया इस दौरान हमीरा कपूरथला से पधारे जोगिंदर जी एवं पार्टी ने बहुत ही सुंदर से श्री दुर्गा स्तुति का पाठ कर बैठे श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पार्षद ओंकार सिंह मिट्ठू एवं उनकी पत्नी हरप्रीत कौर थी जिनसे पंडित उमाशंकर द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाई और ज्योति प्रचंड की। पूजा अर्चना के बाद प्रबंधक कमेटी द्वारा माता रानी की चुनरी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उसके उपरांत हमीरा से पहुंचे जोगिंदर जी और पार्टी द्वारा श्री दुर्गा चालीसा का पाठ बहुत ही सुंदर ढंग से किया और बैठे दर्जनों श्रद्धालुओं को माता रानी के रंग में रंग दिया उसके उपरांत भजनों की ऐसी तान छेड़ी की बैठे श्रद्धालु झूम उठे।इस दौरान ठंडे मीठें दूध का भी लंगर लगाया गया। इस दौरान पंडित उमाशंकर प्रधान दीपक कुमार , सिकंदर लाल, अनिल शर्मा, बिंदर, सरिता वर्मा ,ज्योति जगपाल , रीटा वर्मा ,रमेश रानी , मधु, मंजू , पूजा शारदा ,टिम्मी मैडम इत्यादि ने जोगिंदर जी एवं पार्टी को माता रानी की प्रतिमा एवं चुनरी देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर दीपक कुमार प्रधान, शिव दर्शन कुमार मास्टर अमरीक सिंह ,आशा रानी वर्मा, अनु अरोड़ा ,डॉ उमां सैदा, मीना सेखडी, नैंसी, लिज्जा, मैडम टिम्मी ,ज्योति जगपाल, बिंदर, कुसुम, डोली, सुनीता, निर्मला ,पुष्पा वर्मा , ईशा, मीनाक्षी, अनु, मंजू, ,कोमल ,मधु, मनजीत, पूजा शारदा, पुष्पा रानी, ,बीना रानी, रेखा अग्रवाल ज्योति अग्रवाल, ज्योति, संजना , कालू वर्मा, बिन्नी, नवीन नीना, कृष्णा ,साहिल नंदिनी, सोनिया ,गीता, के अलावा दर्जनों महिला श्रद्धालुओं उपस्थित थी।

Leave A Reply