जसवीर सिंह घुम्मन काठगढ़ सहकारी समिति के अध्यक्ष बने

0 277

सर्वसम्मति से चुनाव
बलाचौर/काठगढ़ 20 मार्च (भाटिया) – बुधवार को सहकारी समिति काठगढ़ के अध्यक्ष के चुनाव में जसवीर सिंह घुम्मन को सर्वसम्मति से अध्यक्ष और किशन चंद नथनंगल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। इससे पहले सोसायटी के 11 सदस्य निर्विरोध चुने जा चुके हैं सचिव गुरविंदर सिंह मल्ली के नेतृत्व में आज हुए चुनाव में जसवन्त सिंह राय, रेखा रानी, ​​जोगिंदर पाल, सुखविंदर सिंह बाजवा काठगढ़,परमजीत कौर, रोशन लाल, रोशन लाल जंडी, प्रेम चंद कुहाड़, मोहन सिंह चहलां जट्टा आदि मौजूद थे। इस मौके पर जसवीर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिन सदस्यों ने भरोसा जताया है. वे इस पर खरा उतरते हुए समाज को बेहतर मुनाफे की ओर ले जाने का प्रयास करेंगे।

Leave A Reply