करतारपुर में कई स्थानों पर स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

0 762

करतारपुर 15 अगस्त (जसवंत वर्मा) :   करतारपुर में 78 वा स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। करतारपुर के सरकारी अस्पताल में भी स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज डॉक्टर किरण कौशल द्वारा लहराया गया। इस अवसर पर बी इ इ राजेश कुमार, सीनियर फार्मेसी अफसर चरणजीत बावा, डॉक्टर तथा स्टाफ मौजूद थे।
इसी तरह स्वतंत्रता दिवस रामगढ़िया को एजुकेशन हाई स्कूल में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज पूर्व एस पी राजेंद्र सिंह इंचार्ज हल्का करतारपुर कांग्रेस द्वारा फहराया गया। विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय गान गाया गया तथा पुलिस टुकड़ी से सलामी ली गई। इस मौके पर कमलजीत ओहरी सचिव कांग्रेस पंजाब, अमरजीत सिंह भंवरा, प्रिंसिपल नीरू सैनी, जगदीश जग्गा, काउंसलर बालमुकुंद बाली, भीमसेन जुगोता, सरबजीत बावा,गोपाल सूद,ललित शर्मा,अरविंद ढाडा,विनोद सैनी, मलकीत सिंह, इत्यादि उपस्थित थे।

Leave A Reply