बजट में 12 लाख तक आयकर में छूट सरकार का सराहनीय फैसला –ओहरी

733

करतारपुर 2 फरवरी (जसवंत वर्मा )बजट पर 12 लाख तक आयकर की छूट सरकार का सराहनीय फ़ैसला इससे मध्य वर्ग को बहुत राहत मिलेगी। यह विचार वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलजीत ओहरी ने प्रगट करते कहा की सरकार को सीनियर सिटीजंस को रेलवे में यात्रा करने पर जो कोविड से पहले छूट मिलती थी उसे भी लागू किया जाना ज़रूरी है।
गैस सिलेंडर पर जीएसटी कम की जाए जिससे आम लोगों सस्ता सिलेंडर मिलेगा। और आम लोगों को फ़ायदा मिलगा।किसानों की समस्याओं पर ख़ासतौर पर कृषि ऋण को माफ़ किया जाना बहुत ज़रूरी है। तथा सरकार महंगाई पर भी काबू पाए।

Comments are closed.