आपी चैरिटेबल अस्पताल के नए ब्लॉक का हवन के साथ उद्घाटन

564

करतारपुर 18 दिसंबर (जसवंत वर्मा) करतारपुर के आपी चैरिटेबल अस्पताल के नए खुले ब्लॉक में पंडित राम कुमार पाठक जी ने पूरे विधि-विधान के साथ पाठ, पूजन व हवन यज्ञ करवाया। तथा सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मैडम सुमन लता कल्हण, अध्यक्ष बिमल जैन, योगेश सूरी, डॉ. विनोद एस. बग्गा, पंडित शंभू नाथ, रामेदर सिंह चाहल कनाडा, जस्सी चाहल, रजनी लांबा, सरबजीत कौर, सोढी सिंह और आपी स्टाफ उपस्थित था।

Comments are closed.