मानसा जिले मे वेटरनरी डॉक्टरक ओर से ओपीडी बंद कर जिला स्तर पर धरना देकर रोज प्रदर्शन किया गया

0 52

मानसा जिले मे वेटरनरी डॉक्टरक ओर से ओपीडी बंद कर जिला स्तर पर धरना देकर रोज प्रदर्शन किया गया जिसमें जिले के सभी डॉक्टर ने शिरकत की इस अवसर पर डॉक्टर ने कहा के वो पंजाब सरकार के ए क्लास ऑफिसर है इसलिए वह ऐसे धकरते प्रदर्शन करते अच्छे नहीं लगता मगर सरकार उनकी जायज मांगे नहीं मान रही क्योंकि वेटरिनरी विभाग ने निकले ग्रेड के कर्मकी तनख्वा हमारे से अधिक कर दी जिसके चलते उन्हें मिलने वाले भत्त्ते भी बढ़ गए इसलिए वह लगातार मांग करते आ रहे हैं क्योंकि तनख्वाह को ठीक किया जाए वेटरनरी डॉक्टर ने चेतावनी दी कि अगर सरकार अब भी तलम टोल की नति अपना आएगी तो वह अपना संघर्ष और तेज करने पर मजबूर होंगे

Leave A Reply