गौरी महंत के इलाके में जबरन घुसकर मारपीट कर किया घायल

0 59

फगवाड़ा में डेरा शीला महंत के चेले ज्योति महंत और गौरी महंत अपने गुरु अशोक शाह द्वारा दिए गए इलाके मेहली गेट में विवाह होने के बाद बधाई लेने के लिए गए थे वहां पर सोनिया महंत ने अपने चेलों की ओर से मेहली गेट में उन पर हमला कर दिया इन बातों का प्रकटावा गौरी महंत नें जेरे इलाज सिविल अस्पताल में मीडिया से बात करते हुए किया गौरी महंत ने बताया कि नीचे से आवाज आ रही थी आज उनको घेर लो जाने नहीं देंगे आते ही मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी सीडीओ से नीचे ले जाते समय किसी तीखी चीज से उनके पेट पर हमला करने की कोशिश की अपने बचाव में जब हाथ नीचे किया तो उनकी चींची पर तीखा हथियार लगा जिससे उनकी चीची की हड्डी टूट गई ज्योति महंत और गौरी महंत ने फगवाड़ा पुलिस प्रशासन से गौहार लगाइए कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए गौरी महंत भाई ज्योति महंत ने मीडिया को बताया कि उनके गुरु अशोक शाह की हाजिरी में शहर के इलाकों का बंटवारा हुआ था सोनिया महंत वह उनके चेले को 26 गांव और हथियावाड़ का इलाका बधाई मांगने के लिए दिया गया था और ज्योति तथा गौरी महत्व को 26 गांव और पुरा फगवाड़ा शहर दिया गया था सोनिया महंत ढके झाई के साथ उनके इलाके में बधाई मांग रही है वह उनके साथ मारपीट कर रही है इसने पर कब्जा किया हुआ है.

Leave A Reply