पहला कबूतर बाजी मुकाबला 27 को दयालपुर में

0 294

करतारपुर 24 जून( जसवंत वर्मा ) शेरे पंजाब स्पोर्ट्स क्लब दयालपुर जालंधर की ओर से ग्राम पंचायत,एन आरआई वीर तथा दयालपुर नगर निवासियों के सहयोग से पहला कबूतर बाजी मुकाबला 27 जून दिन वीरवार को करवाया जा रहा है। इस बारे गांव दयालपुर के सरपंच, नंबरदार हरजिंदर सिंह राजा ने बताया बाजी का पहला इनाम मोटरसाइकिल होगा जो के मान वैष्णो ढाबा द्वारा स्पॉन्सर किया जाएगा। इस मुकाबले में विजेता टीमों को इनाम कैबिनेट मंत्री सरदार बलकार सिंह देंगे।

Leave A Reply