डीएसपी सुरेंद्र पाल धोगड़ी ने कार्यभार संभाला

0 531

करतारपुर 20 अगस्त (जसवंत वर्मा) :   करतारपुर के डीएसपी पलविंदर सिंह का तबादला होने के बाद डीएसपी सुरेंद्र पाल सिंह धोगड़ी ने अपना कार्य भार संभाल लिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नशा तस्करो, लूटपाट करने वालों,चोरों, एवं शरारती तत्वों पर नुकेल कसी जाएगी। उन्होंने कहा जनता को इंसाफ दिलाने के लिए उनके दरवाजे हर वक्त खुले हैं। धोगड़ी के दफ्तर पहुंचने पर जहां स्टाफ ने उनका स्वागत किया वहीं नीलकंठ सेवा दल के प्रधान, पूर्व चेयरमैन मार्किट कमेटी जालंधर राजकुमार अरोड़ा, अशोक कुमार बिट्टू, नाथी सनोत्र,दीपक कुमार इत्यादि ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया।

Leave A Reply