श्री आनन्दपुर साहिब लोकसभा के अन्तर्गत आते श्री अज्ज सरोवर ( भगवान राम जी के दादा जी द्वारा बनाया गया ) , खरड़ के विकास हेतु इस तीरथ को प्रसाद स्कीम में डालने के लिये डॉ सुभाष शर्मा ने केंद्रीय टूरिज़्म मंत्री श्री गजेन्द्र शेखावत जी से मिल कर आग्रह किया । उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्दी ही इस पर काम शुरू हो जायेगा । उन्हें इस तीरथ पर बन रही भगवान राम जी की 100 फीट ऊँची मूर्ति के शिलान्यास का अनुरोध भी किया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया ।