करतारपुर 13 सितंबर (जसवंत वर्मा )गांव दयालपुर के बाजार वाले शिव मंदिर में श्री गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में श्री गणेश जी की प्रतिमा लाई गई। लगातार कई दिनों की पूजा अर्चना के बाद आज श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन व्यास नदी में करने के लिए ले जाया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा गणपति की वंदना की गई। तथा गणपति मोरया के जयकारे लगाए गए। इस अवसर पर ऋषभ सेठ,वरुण सेठ, अमित सेठ, अशोक सेठ, लाडी सेठ, ज्योति सेठ, नीलू सेठ, रजनी सेठ, साधना सेठ, रूबी सेठ, मान्या सेठ, प्रिया जोशी, वंशिका सेठ,दर्शना जोशी, रजनी सेठ, सुखविंदर कौर सुखो, मंदिर के पुजारी के अलावा बहुत सारे श्रद्धालु उपस्थित थे।