परम पूज्य शतायु संत महामंडलेश्वर स्वामी विज्ञानानंद जी सरस्वती जी का भक्तों ने अवतरण दिवस मनाया

0 163

करतारपुर, 20 मई ( जसवंत वर्मा )परम पूज्य शतायु संत श्री श्री 1008 गीता मनीषी स्वामी विज्ञानानंद जी सरस्वती कनखल हरिद्वार वालों का अवतरण दिवस बड़ी ही धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक उनके श्रद्धालुओं द्वारा फिरोजपुर में स्थित श्री सनातन धर्म महावीर दल मंदिर में मनाया । इस शुभ मौके पर भक्तों ने महाराज जी की लंबी आयु की कामना की। रखे गए श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान यज्ञ का भोग डाला गया। स्वामी जी का अवतरण दिवस उनके श्रद्धालुओं द्वारा महाराष्ट्र, दिल्ली ,वृंदावन, चंडीगढ़ ,जालंधर, डबवाली, हनुमानगढ़ ,करतारपुर में भी श्रद्धालुओं ने मनाया। देश-विदेश से आई संगत ने फिरोजपुर में महाराज जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। महाराज जी ने अपने प्रवचन एवं भजनों द्वारा श्रद्धालुओं को सरोवर कर दिया ।इस अवसर का गुरु महाराज जी की आरती की गई व प्रसाद बांटा गया और संगत के लिए विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया ।

Leave A Reply