आम जनता को सेहत सेवाएं और शिक्षा देने का वायदा और दवा ठोक कर सतह में आई आप पंजाब सरकार के सेहत सेवाओं के दावों की निकली हवा
गरीब वर्ग परिवारों की प्रेग्नेंट महिलाओ की डिलवरी करने के एवज में
(5000 ) पांच हजार रूपये वसूल रही सरकारी सिविल हॉस्पिटल कपूरथला डा. सिमी धमन .प्रेग्नेंट महिलाओं के हजारो रूपये के डिलवरी टेस्ट मोटी कमीशन पर प्राइवेट लैब से करवाए जाने का धंधा बा दस्तूर जारी
ग्नेंट महिलाओ की डिलवरी करने के एवज में
पांच हजार रूपये की वसूली पिछले लम्बे समय हो रही .आशा वर्करों और अन्य उच्च अधिकारियो की मिली भगत से वसूली हो रही .पहले भी मामला सुर्खियों में रहा ! आप पंजाब सेहत विभाग और सरकार के ध्यान में भी पहुंचा लेकिन वसूली गरीब लोगो से पांच हजार डिलवरी फ़ीस नहीं बंद हुई !
ताजा मामला फिर से सरकारी हॉस्पिटल जिला कपूरथला से सामने आया जहा कपूरथला के गांव नवा पिंड पठ्ठा के गरीब परिवार की प्रेग्नेंट महिला की डिलवरी अभी दो महीने पहले महिलाओं की डा. सिमी धमन ने की जिस का पूरा इलाज डा सिमी धमन ने किया !
बच्चे की डिलवरी के दौरान इलाज में कोताही करते पीड़ित गरीब महिला के जल्द बाजी पेट को स्टीच कार दिया और पीड़ित महिला को कुछ दिनों के बाद छुट्टी दे घर भेज दिया लेकिन कुछ दिनों के बाद पीड़ित महिला के पेट फूलने लगा जिस के बाद पीड़ित महिला का पति और परिवार सरकारी हॉस्पिटल कपूरथला पहुंचा ! पहले डा. सिमी धमन ने पीड़ित परिवार को जालंधर के निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जहा उनका कई दिनों तक इलाज चला और हजारो रूपये खर्च करने के बाद भी पीड़ित महिला ठीक नहीं हुई !जिस के बाद पीड़ित महिला परिवार वापिस डा. सिमी धमन के पास पहुंचा जिस के बाद डा. सिमी धमन ने मशीनरी ना होने की बात कहते पीड़ित महिला परिवार को अमृतसर मेडिकल कालेज रेफर कार दिया जब अमृतसर सरकारी हॉस्पिटल में पीड़ित महिला का मेडिकल टेस्ट किया तो हलात खतर नाक देखते अमृतसर डॉक्टरों ने पीड़ित महिला का इलाज करने से मना करते उन्हें वापिस सरकारी हॉस्पिटल कपूरथला रेफर कर दिया !
पीड़ित परिवार जब शाम को सरकारी हॉस्पिटल कपूरथला उपचार अधीन महिला को लेकर पहुंचा तो उस पीड़ित महिला का इलाज करने से मना कर दिया शाम छुट्टी होने से पहले और प्र्दशन शुरू होते डा. सिमी धमन भी वहा से जल्दी जल्दी सरकारी हॉस्पिटल से निकल गयी !
लेकिन डा. सिमी धमन के हक में आशा वर्कर महिला
जरूर नजर आई जो डा. सिमी के फेवर में पीड़ित महिला परिवार से झगड़ती नजर आई !
पीड़ित परिवार ने उपचार अधीन महिला के साथ डा. सिमी धमन के खिलाफ तीखा प्र्दशन किया और डा.सिमी धमन के खिलाफ पंजाब सेहत विभाग और पंजाब सरकार से क़ानूनी करवाई
मांग किती
और पांच हजार रूपये लेकर डिलवरी करने और डिलवरी टेस्ट इलाज बाहर से करवाने के प्रमाण
भी मिडिया को दिए