दयालपुर दशहरा कमेटी ने झंडे की रस्म अदा की

0 606

करतारपुर 8 अक्टूबर (जसवंत वर्मा ) दयालपुर दशहरा कमेटी रजिस्टर द्वारा हर साल की तरह इस साल भी दशहरा पर्व 12 अक्टूबर को दयालपुर के खेल स्टेडियम में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस संबंध में प्रधान लव कुमार जोशी की अगवाई में स्टेडियम में झंडे की रस्म अदा की गई। इस अवसर पर प्रधान लव कुमार जोशी अशोक सेठ लकी, अश्विनी सेठ लाडी, टीटू सेठ, बिट्टू सेठ, टोनी सेठ, शिवम जोशी, रिशव सेठ, गोलू, विक्की सेठ, विपिन जोशी, शिवकुमार सेठ, संजीव शर्मा, राजेश सेठ, बिल्ला सेठ, बिट्टू जोशी, अशोक सेठ, किरण कुमार, अभिषेक जोशी, मंदिर के पंडित जी, इत्यादि गण मान व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave A Reply