भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से शहीदों को नमन करने के लिए एनसीसी कैडेट्स ने किया साइकिल रैली का शुभारंभ

60

भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से शहीदों को नमन करने के लिए सेना के सहयोग से एनसीसी कैडेट्स ने किया साइकिल रैली का शुभारंभ , हुसैनी वाला बॉर्डर से 700 किलोमीटर सफर तय करते हुए अमृतसर खेमकरण करतारपुर साहिब पानीपत और कुरुक्षेत्र होते हुए 20 जनवरी को दिल्ली में समाप्त होगी साइकिल रैली , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम मैं समाप्त होगी यह रैली , रैली का मुख्य मकसद आज की युवा पीढ़ी को शहीद हुए सैनिकों की शहादत के बारे में जागरूक करवाना
एनसीसी कैडेट्स की और से आज साइकिल रैली हुसैनीवाला से नई दिल्ली निकाली जा रही है जो आज 7 जनवरी 2025 से शुरू होकर 20 जनवरी को दिल्ली में जाकर खत्म होगी। इस साइकिल रैली को भारत के वीर : एक शौर्य गाथा” थीम के अंतर्गत यह साइकिल अभियान आयोजित किया जा रहा है जोकि आज हुसैनीवाला में युद्ध स्मारक से शुरू हो रहा है, जो बलिदान का प्रतीक स्थल है और DGNCE नई दिल्ली Camp में समाप्त होगी, जहां इसका समापन प्रतिष्ठित PM Rally के साथ होगा। इस अभियान का मार्ग प्रमुख ऐतिहासिक स्थलो से होकर गुजरेगा जो भारत के लिए वीरों के संघर्ष, बलिदान और वीरता की विरासत से जुड़े है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य NCC Cadets और नागरिक को राष्ट्रीय नायक और सैनिकों की बहादुरी और बलिदान से अवगत कराना तथा cadets में साहस, अनुशासन और सहनशीलता की भावना को बढ़ावा देना है। इस अभियान द्वारा 15 दिनों की अवधि में कुल 704 किलोमीटर रास्ता तय किया जाएगा जिसके अंतर्गत हुसैनीवाला युद्ध स्मारक, खेमकरण , जलियांवाला बाग , अमृतसर, करतारपुर, खटकर कलां, कुरुक्षेत्र तथा पानीपत आदि प्रसिद्धस्थान से होकर गुजरेगें । यह ‘ऐतिहासिक साइकिल अभियान भारत के वीरों और शहीदों के प्रति गहरी श्रद्धांजलि है। साहस और बलिदान के ऐतिहासिक स्मारकों के सम्मान करते हुए यह यात्रा गणतंत्र दिवस के दौरान प्रधानमंत्री की रैली में समाप्त होगी , इससे कैडेट न केवल शारीरिक और मानसिक रूप से साहसिक अनुभव करेंगे बल्कि देशभक्ति, सेवा और राष्ट्रीय गौर की भावना को भी आगे बढ़ाएंगे।

Comments are closed.