कांग्रेस की जिला प्रधान पर पति को घर में ही बंधक बनाने का आरोप

0 63

कांग्रेस की जिला प्रधान पर पति को घर में ही बंधक बनाने का आरोप
-25 घंटे बाद पुलिस ने कमरे से निकाल कर अस्पताल में दाखिल करवाया
अबोहर, 6 अक्टूबर। स्थानीय सीतो रोड़ निवासी और पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के रिटायर्ड एसडीओ शाम लाल ने अपनी पत्नी कविता सोलंकी पर उसे करीब 25 घंटे तक कमरे में बंधक बनाकर प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। घटना का पता चलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बलदेव सिंह को कमरे से बाहर निकाला और गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। इधर कविता सोलंकी ने अपने पति को बंधक बनाए जाने के आरोपों को सिरे से नकारा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सरकारी अस्पताल में दाखिल रिटायर्ड एसडीओ शाम लाल ने बताया कि उसकी पत्नी कविता सोलंकी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी महिला विंग की जिला प्रधान है और इसने धीरे-धीरे मेरी सारी प्रापर्टी अपने नाम करवा ली। शाम लाल ने बताया कि कविता के कहने पर ही वह अपना सारा घर परिवार छोडक़र अबोहर में रहने लगा और कविता के नाम पर ही उसने गैस एजेंसी ली। जिसकी देखरेख और उससे होने वाली आमद भी कविता के पास ही होती है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से कविता ने उसे बुरी तरह से प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और 5 अक्टूबर की रात को उसे घर के ही एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद काफी देर तक जब उसने मुझे कमरे से बाहर नहीं निकाला तो उसने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों ओर विभाग के पूर्व अधिकारियों व कर्मचारियों से फोन पर संपर्क किया। लेकिन उनकी बात सुनकर जब उसके रिश्तेदार और विभाग के लोग उसके घर पहुंचे तो कविता ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। उसका कहना था कि यह मेरा घरेलू मामला है और हम इसे खुद ही निपटा लेंगे। शाम लाल ने बताया कि 24 घंटों तक कविता ने उसे भूखा प्यासा कमरे में बंद रखा जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी। जिस पर उसने पुलिस हैल्प लाईन 112 पर सूचना दी। उन्होंने बताया कि रात्रि करीब 10 बजे पुलिस कर्मचारियों ने उसके घर पहुंच कर बड़ी मुश्किल से उसे कमरे से बाहर निकलाया और अस्पताल में दाखिल करवाया।
श्याम लाल ने आरोप लगाया कि कविता ने मेरी करीब 7 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी अपने नाम करवा ली। इसके साथ ही उसने नाजायज रूप से कई पर्चे भी उस पर दर्ज करवाए। लेकिन बिजली विभाग में एसडीओ रहने के कारण सभी पुलिस वालोंं नेे उनसे सहानुभूति रखी। उसने कतिथ आरोप लगाया कि कविता सोलंकी किसी भी समय सुपारी देकर उसकी हत्या करवा सकती है। ऐसे में अगर मेरी जान को कुछ होता है तो उसके लिए कविता सोलंकी ही जिम्मेदार होगी। उन्होंने बताया कि मेरे इस मामले के बारे में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों को भी पता है और उन्होंने कविता से इस बारे में बातचीत भी की लेकिन यह घरेलू मामला कहकर उनकी बात नहीं मानती। इधर इस बारे में कविता सोलंकी ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि उसके पति शाम लाल ही उसे नाजायज तौर पर तंग परेशान करते हैं। थाना नं. 2 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply