स्कूल में बच्चों की भाषण प्रतियोगिता,कविता उच्चारण तथा क्विज प्रतियोगिता कराई गई

69

करतारपुर 11 नवंबर (जसवंत वर्मा ) संत बाबा निधान सिंह जी पब्लिक स्कूल करतारपुर में प्रिंसिपल कवलजीत कौर की देखरेख में कक्षा पहली से कक्षा पांचवी तक विद्यार्थियों के बीच में कविता उच्चारण तथा भाषण प्रतियोगिता करवाई गई।कक्षा छठी से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच में क्विज मुकाबले कराए गए।इन प्रतियोगिताओं में स्कूल के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। स्कूल चेयरपर्सन सुरेंद्र कौर, डॉक्टर चरण सिंह,डॉक्टर प्यारा सिंह, मनदीप कौर, सतनाम सिंह, पलविंदर कौर,मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कविता उच्चारण में पहला स्थान मनप्रीत कौर, दमनजोत सिंह, दूसरा स्थान, चहनित कौर,ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान जसनीत कौर, दूसरा स्थान आराधना, सीदक सिंह, ने प्राप्त किया, तीसरा स्थान रोहित शर्मा, जैस्मीन कौर ने प्राप्त किया। कविज प्रतियोगिता में गोविंदा हाउस के तनवीर सिंह हरवीर सिंह तथा प्रभनूर सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, प्रिंसिपल कवलजीत कौर ने विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों मे आत्मविश्वास बढ़ता है।

Comments are closed.