पंजाब के स्पेशल डीजीपी जतिंदर जैन और एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल की ओर से आज Caso सर्च ऑपरेशन चलाया गया

0 49

पंजाब के स्पेशल डीजीपी जतिंदर जैन और एसएसपी बठिंडा अमनीत कोंडल की ओर से आज Caso सर्च ऑपरेशन चलाया गया इस दौरान रेलवे स्टेशन पर भी चैकिंग की गई जिला पुलिस के साथ रेलवे पुलिस भी मौजूद रही.

स्पेशल डीजीपी जतिंदर जैन ने बताया caso सर्च ऑपरेशन चलाया गया जिसका मकसद गलत गतिविधियों और ड्रग्स के ऊपर शिकंजा कसा जाए इसके इलावा स्नैचिंग, चोरी, लूटपाट की वारदात करने वाले अपराधिक लोगो पुलिस की पैनी नजर बनी रहे.

Leave A Reply