साइबर अपराधों को मद्देनज़र रखते हुए चंडीगढ़ पुलिस का बड़ा क़दम

37

पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने किया उद्घाटन

सिटीज़न रिव्यू सर्विस बॉक्स खोला गया शहर के अलग अलग कोनों में

इसके साथ साथ साइबर अवेयरनेस कीओस्क का भी उद्घाटन किया गया गवर्नर द्वारा

साइबर रिव्यु के ज़रिये जल्द से जल्द कोई भी पीड़ित व्यक्ति को अपनी जानकारी पुलिस तक पहुँचा सकेगा यह बॉक्स सुखना लेक सेक्टर 17 और एलांते मॉल में लगाया गया

पुलिस को जितना जल्दी किसी की कंप्लेंट मिलेगी उतनी ही जल्दी पुलिस उस पर काम कर सकती है इसमें हमारी को से युवाओं में मदद की और साथ ही यह हमारा बड़ा क़दम है साइबर क्राइम के ख़िलाफ़ तो फ़िलहाल बढ़ता जा रहा है।

Comments are closed.