करतारपुर 7 अक्टूबर( जसवंत वर्मा ) श्री रामलीला कमेटी करतारपुर द्वारा डी ए वी प्राइमरी स्कूल में, तथा श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब किला कोठी चौक मे श्री रामचरितमानस श्री रामलीला का मंचन किया जा रहा है। पांचवी नाइट में भरत मिलाप के दृश्य दिखाए गए । आज के मुख्य अतिथि मां भगवती सेवा समिति के पदाधिकारी, पिंचू सिंगला, इशू बाहरी, पार्षद तेजपाल सिंह तेजी, श्री प्राचीन हनुमान मंदिर कमेटी, थे। नाइट शुरू करने से पहले आरती की गई.।श्री रामलीला कमेटी के पदाधिकारी सरपरस्त नरेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल, प्रधान सुधीर वालिया, अमृत शर्मा, प्रवीण धीमान, धर्मपाल बावा, सुमेश सोंधी,मनजीत सिंह, वरिंदर शर्मा बिल्ला, बालवीर सोंधी, स्वीटी शर्मा, बचन सिंह, विनोद कुंद्रा, केवल वर्मा , सनी वर्मा, जॉन कुमार, कुलदीप सिंह,अमरीक सिंह, इत्यादि ने आए मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर धीरज सक्सेना, संदीप भाटिया,जतिन शर्मा,अनिल शर्मा,इत्यादि उपस्थित थे।