बरनाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता बरनाला के एक व्यक्ति से विरोधी मांगने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार
बरनाला पुलिस को मिली बड़ी सफलता बरनाला के एक व्यक्ति से विरोधी मांगने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार, आरोपी के पास से 315 बोर्ड पिस्तौल एक कारतूस जिंदा 490000 के डुप्लीकेट नोट और ₹10000 करेंसी नोट एक बोलेरो गाड़ी की गई बरामद
इस मामले के संबंध में आज थाना सिटी वन मैं डीएसपी सतबीर भैंस की तरफ से की गई बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस इस मौके पर उन्होंने बताया कि बरनाला के रहने वाले एक व्यक्ति से एक व्हाट्सएप नंबर पर 20 लख रुपए की मांगी गई थी फिरौती
और दी गई थी धमकी अगर ना मिली तो जान से मारने की दी गई बड़ी धमकी
इस मामले के संबंध में बरनाला पुलिस के पास पहुंची रिपोर्ट के बाद पुलिस की तरफ से करवाई करते हुए अलग-अलग टीम में बनाई गई और इन टीमों की अगबाई सीआईए स्टाफ बलजीत सिंह और थाना सिटी 1 के इंचार्ज लखविंदर सिंह की तरफ से की गई
पुलिस की तरफ से लगाया गया एक ट्रैप और फिरौती मांगने वाले व्यक्तियों को चार लाख 90000 रुपए के डुप्लीकेट नोट देने के लिए गए
तो पुलिस की तरफ से एक व्यक्ति को 315 बोर पिस्टल एक कारतूस जिंदा 490000 के डुप्लीकेट नोट और ₹10000 करेंसी नोट एक बलेरो गाड़ी बरामद की गई
इस मौके पर इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अभी बाकी है
इसी प्रकार से थाना धनौला पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई दो व्यक्तियों को एक 32 बोर पिस्टल एक जिंदा कारतूस एक महिंद्रा थार किया गया कबु इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी बरनाला की तरफ से कहा गया किसी यह स्टाफ बरनाला की पुलिस को एक खुफिया इतना मिली थी जिसके तहत कार्रवाई करते हुए धनौला पुलिस के साथ मिलकर सीआईए स्टाफ की तरफ से आरोपी गगनदीप सिंह पुत्र गुरचरण सिंह और राहुल सिंह पुत्र सुरेंद्र कुमार यजालंधर का रहने वाला था को किया गया गिरफ्तार