हरे कृष्ण मंदिर मैं बलराम पूर्णिमा एवं कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जाएगी

0 683

करतारपुर 17अगस्त (जसवंत वर्मा) : आज तिथि 16 अगस्त 2024 को हरे कृष्ण मंदिर पक्का बाग में हरे कृष्ण प्रचार समिति के सदस्यों की मीटिंग हुई।
इस मीटिंग में बलराम पूर्णिमा और कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए विचार विमर्श किया और इस संबंधी सभी नगर निवासियों को सूचित किया जाता है कि 18 अगस्त दिन रविवार को सुबह 11 बजे पूरे धूम धाम से  हरे कृष्ण मंदिर पक्का बाग से हरिनाम/ नगर संकीर्तन निकाला जाएगा जो कि किला कोठी चौक से होकर मेन बाजार से निकल कर डाकखाना और बस स्टैंड से होता हुआ फर्नीचर बाजार में से होकर हरे कृष्ण मंदिर पक्का बाग पहुंचेगा, जिसमे करतारपुर के सभी लोग आमंत्रित हैं।
19 अगस्त को बलराम पूर्णिमा मनाई जा रही है और 26 अगस्त को हरे कृष्ण मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी भी पूरे धूम धाम से  मनाई जाएगी, सभी शहर वासियों से हाथ जोड़कर निवेदन है कि वें बढ़ चढ़ कर मंदिर के हर कार्यक्रम में सहयोग दें।
इस अवसर पर दयानिधि दास, परम करुणा प्रभु, पारूष, पुनीत, वरुण, राजू, कृष, हैरी, सचिन, करण आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply