करतारपुर 14 नवंबर( जसवंत वर्मा ) डेरा बाबा बोहर शाह जी प्रबंधक कमेटी जीटी रोड सराय खास जालंधर की और से बाबा बोहर शाह जी के मुख्य सेवादार बाबा तारा सिंह जी की 27वीं बरसी 21 नवंबर दिन वीरवार ( जेठ वीरवार) को बड़ी श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। प्रबंधकों से मिली जानकारी अनुसार 21 नवंबर को प्रसिद्ध गायक काशीनाथ,असलम अली, सुल्ताना नूरा,मुकेश इनायत, सोनू सीतो वाला इत्यादि गायक बाबा जी के दरबार में हाजरी लगाएंगे। प्रबंध कौन है श्रद्धालुओं से अपील की है कि बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
Comments are closed.